जहानाबाद । बिहार सरकार की शराब बंदी कानून लागू होने के बाद जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना में जब्त की गयी शराब को शनिवार की देर शाम को नष्ट किया गया है। जब्त कुल 430 बोतल अंग्रेजी शराब हुलासगंज थाना परिसर में हाथों से एक-एक करके शराब की बोतलें तोड़ कर नष्ट किया गया। वही सीनियर डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र मोहन झा और एडीपीओ प्रभात भूषण की देख रेख में शराब को नष्ट करने की करवाई की गयी। जबकि ज़िले के शेष थानों में हजारों लीटर जब्त शराब अभी पड़े है। इस बावत एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि हुलासगंज थाना अंतर्गत जब्त किए कुल 430 बोतल अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया जबकि सैम्पल के तौर पर एक एक बोतल शराब को रखा गया है।
बाकी शेष शराब को तोड़ कर नष्ट कर दिया गया है। हालांकि ज़िले के शेष थानों में भी शराब नष्ट करने की कार्यवाई बाकी है।
Comments are closed.