जमशेदपुर।)
रविवार को जुबली पार्क में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) ने संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित फ़िल्म पद्मावती के विरोध में बैठक की गई। बैठक मे सामुहिक रुप से निर्णय लिया गया कि इस फिल्म को किसी भी सुरत में रिलीज होने नही देगें। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के जिलाध्यक्ष समरेश सिंह ने कहा कि फ़िल्म पद्मावती का जमशेदपुर में ज़ोरदार तरीक़े से विरोध किया जायेगा। शहर के किसी भी सिनेमा हॉल में इस फ़िल्म को नहीं लगने दिया जायेगा।और अगर कोई लगाता है तो इसका पूर्ण जोर विरोध किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर एक दो दिन के अंदर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) इस फ़िल्म के विरोध स्वरूप एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मंत्री सरयू राय से मिलकर उनसे सहयोग की अपील करेगा। उन्होने कहा कि अगर जरुरत पड़े तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) न्यायालय का भी दरवाजा खटखटा सकता है।
Comments are closed.