जमशेदपुर।08 मार्च
रंगों का त्योहर होली के अवसर पर 2000 और 500 रूपये के नये नोट में रंग नहीं लगाने का संदेश बुधवार को सोनारी की कई बस्तियों में सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के प्रशांसक पप्पू सरदार द्धारा एक नये रूप में दिया गया। नये नोट में रंग लग गया तो नोट बेकार से संबंधित अपनी लिखी हुई एक सुंदर कविता का कार्ड भी आम लोगों के बीच वितरित किया। साथ ही बच्चों के बीच रंग, गुलाल, पिचकारी एवे टोपी आदि बांटे, जिसे पाकर बच्चे काफी खुश हुए। पप्पू सरदार ने साधु बाबा का रूप धारण कर रखा था, जिसे बच्चों ने होली बाबा का नाम देकर उनके पीछे घुमते रहे।
चार बस्तियों में 500 से अधिक लोगों के बीच खासकर युवाओ और महिलाओं के बीच कार्ड का वितरण कर यह संदेश दिया कि होली मनाइये, धूम मचाइये, रंग जमाइये, मस्ती मचाइये, मगर 500 और 2000 रूपये के नोट पर रंग मत लगाइये। इसमें सबसे मजे की बात यह है कि कार्ड में पप्पू सरदार ने अपना नाम कहीं नहीं लिखा हैं। संदेश कां फैलाने में सोशाल मीडिया का भी प्रयोग हो रहा हैं। इस संबंध में पप्पू सरदार ने बताया कि उनकी दुकान (मनोहर चाट) में आने वाले सभी ग्राहकों के बीच भी कार्ड का वितरण कर अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहॅंचाने का प्रयास किया जायेगा।
Comments are closed.