● दीपक श्रीवास्तव पर हुए हमले का जल्द हो उद्भेदन
● विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को सौंपे संयुक्त मांग पत्र
जमशेदपुर।17मई
खाद्य-आपुर्ति सतर्कता समिति के राज्यस्तरीय सदस्य दीपक श्रीवास्तव पर सुनियोजित ढंग से अपराधियों द्वारा किये गए हमले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला उपायुक्त के समक्ष मांग पत्र सौंपते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी समेत उनके द्वारा उजागर सड़े अंडे आपुर्ति मामले में जांच समिति का गठन के अलावे दीपक श्रीवास्तव को सुरक्षा मुहैया कराने तथा विस्सल ब्लोअर क़ानून को लागू कराने संबंधित मांग पत्र सौंपे गए। ज्ञापन सौंपने वालों में भोजपुरी नवचेतना मंच के संस्थापक अध्यक्ष अप्पू तिवारी,भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के अलावे आजसू नेता सह पूर्व मुखिया राजेश कर्मकार के अलावे दीपक श्रीवास्तव,विजय कुमार ओझा एवं ऋषभ सिंह समेत अन्य मौजूद थें। प्रतिनिधिमंडल ने मामले में अविलंब कार्यवाई की माँग की। कहा कि चंद भ्रष्ट अफसरों की मिली भगत से भ्रष्टाचारियों का मनोबल सांतवें आसमान पर है। अपराधियों के संग मिल चल रहे इस सिंडिकेट का उद्भेदन नितांत आवश्यक
