जमशेदपुर।
रविवार को साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर एवं ब्रह्मानंद नारायण मल्टीस्पेसालिटी अस्पताल , तमोलिया के द्वारा आयोजित होने वाले “निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर” सेवा कार्यक्रम के ग्रामीणों के बीच व्यापक सन्देश एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए संसथान की ओर से दो दिवसीय “स्वास्थ्य शिविर जागरूकता अभियान” प्रारंभ किया गया I दो दिवसीय जागरूकता अभियान में आज जागरूकता दल के सदस्यों के द्वारा आज लुपुंगडीह, मनपिटा , घोड़ाबाँधा गाँव एवं बिरसानगर सन्डे मार्किट में लोगो से संपर्क किया गया एवं शिविर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा शिविर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श में भाग लेने के लिए एवं अपने आस पास जरूरतमंद मरीजों को शिविर के जानकारी देने के लिए अनुरोध किया गया I कल अभियान के अंतिम दिन जागरूकता दल लुआबसा , धानचटानी एवं केसीकुदार गाँव का दौरा करेगी I
निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर” का आयोजन 17 दिसंबर प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.30 तक किया जायेगा श्री साईनाथ देवस्थानम में किया जायेगा I इस शिविर में मरीजों की जाँच के लिए सामान्य रोग , ह्रदय रोग , अस्थि रोग , मस्तिष्क रोग , किडनी रोग, कैंसर रोग , शिशु रोग विशेषज्ञों के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे I शिविर में पंजीयन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है 9031098101 , 9955133720 , 9693262640 I
जागरूकता दल में सि०उदय भाष्कर , सुदर्शन महतो , विश्वनाथन पिल्लई , तपन चौधरी शामिल थे I
Comments are closed.