जमशेदपुर-स्वच्छता का सन्देश ले कर युवाओं के बीच जा रहे हैं जेएनएसी के स्वच्छता दूत 

78
AD POST
जमशेदपुर।
AD POST
   स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के स्वच्छता दूत भी गंभीरता से प्रयासरत है। पिछले  ही माह विशेष पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा मनोनीत स्वच्छता ब्रांड अम्बेसेडर पूनम महानंद, पप्पू सरदार, बिश्वजीत प्रसाद आदि की ओर से लगातार प्रमोशनल एक्टिविटी की जा  रही हैं। जहाँ पप्पू सरदार साफ सफाई में समर्पित होकर लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं वही पूनम,  विश्वजीत और तरुण युवाओं के बीच पहुंचकर स्वच्छता ऐप पर कार्यशालाएं आयोजित कर रहे हैं। आज भी इनके द्वारा आमबगान स्थित कोक टेक्निकल इंस्टिट्यूट, कैरियर सेंटर एवम महिंद्रा इंस्टिट्यूट में स्वच्छ्ता कार्यशालाएं आयोजित की गयी। पूनम महानंद ने शहर की स्वच्छ्ता में युवाओं को भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। पूनम ने बताया कि स्वच्छ्ता आज समाज का एक अहम मुद्दा है, जिसपर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, कहा कि हर युवा अपने स्मार्टफोन में फेसबुक, हाइक आदि की ही तरह “स्वच्छ्ता एप्प” को भी इंसटाल कर शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें।
मौके पर उपस्थित तरुण कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन में स्वच्छ्ता एप्प इनस्टॉल करने की प्रक्रिया विस्तार से बताई। स्वच्छ्ता कार्यशाला में 250 से भी ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित थे। स्वच्छता एप एक ऐसा एंड्रॉइड मोबाईल एप है जिसको कोई भी स्मार्ट फ़ोन यूज़र अपने प्ले  स्टोर में जाकर 2 मिनट से भी काम समय में डाउनलोड कर सकता है।  इसकी मदद से कोई भी आम नागरिक अपने आसपास की गंदगी की फोटो अपलोड कर नगर निकाय के संज्ञान में लाकर 24 घंटे में सफाई करने में अपनी भूमिका निभा सकता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More