जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान महायज्ञ का आयोजन रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह के जयंती पर 28 जून को रेड क्रॉस भवन साकची में आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान महायज्ञ में वे सभी रक्तदाता जिनके रक्तदान का 90 दिन पूरा हो गया हो, वे रक्तदान कर सकेंगे। रक्तदान महायज्ञ के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान ही ऐसा माध्यम है, जिसका दान कर आप आश्वस्त रहते हैं कि यह किसी के काम जरूर आयेगा, उन्होने कहा आज कई अनुवांशिक व जटिल रोग इस प्रकार से हैं, जिसके कारण अनेकों लोगों के शरीर में रक्तकणिकाओं का निर्माण नहीं हो पाता, ऐसे लोग रक्तदाताओं के रक्त पर ही निर्भर रहते हैं, ऐसे लोगों के लिए रक्तदाताओं का रक्तदान वरदान है और हर स्वस्थ व्यक्ति को ईश्वर को धन्यवाद देना चाहिए कि उसे रक्त की जरूरत नहीं पड़ती और साथ ही संकल्प लेना चाहिए कि वह रक्तदान कर इस महान भेंट से जरूरतमंदों के जीवन को बचायेंगे। उन्होने आग्रह किया कि रक्तदाता 28 जून गुरुवार को प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक साकची, डी, सी ऑफिस रोड स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में आगे बढ़कर रक्तदान करें और पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति अपने संकल्प को दुहराये।
Comments are closed.