जमशेदपुर ।
टाटानगर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित गार्ड लॉबी के निकट दो पहिया वाहन खड़ा करना अब आसान नहीं रहा। लॉबी के आसपास खड़े वाहनों को आरपीएफ के जवान जब्त कर रहे हैं। दो दिनों से यह अभियान जारी है। अभी तक बीस रेल कर्मचारियों गार्ड एवं चालक के वाहनों पर जुर्माना हो चुका है। दरअसल प्लेटफॉर्म नंबर एक की लंबाई बढ़ जाने पर लंबी दूरी की ट्रेनें भी खड़ी होने लगी है। लेकिन रेलवे कर्मचारी आज भी पार्सल गेट से प्रवेश कर स्कूटी व बाइक को गार्ड लॉबी के निकट खड़ा करते हैं। किसी यात्री ने डीआरएम क्षत्रशाल सिंह से इसकी शिकायत कर दी। लिहाजा पोर्टिको व आरक्षवाहन जब्त का अभियान शुरू हुआ है।
