सरायकेला।
गम्हरिया् थाना क्षेत्र के गंजिया पूल के पास एक सकूल बच्चों से भड़ी एक पिक अप वैन अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा जाने से उसमे सवार चालक सहित10बच्चे घायल हो गए है।स्थानीय लोगो की मदद से घायल बच्चों को ईलाज के लिए टी एम एच मे भरती कराया गया है।जिसमे दो बच्चों की हालात गंभीर बताई जा रही है।
इस सबंध मे जिला के एस पी इन्द्रजीत मेहथा ने बताया कि स्कूली बच्चों से भड़ी वैन (JHO5AN-9192 )गम्हरिया स्टेशन रोड स्थित इदिरा गाधी पब्लिक स्कूल जा रही थी कि वैन अनियंत्रित हो कर गाजिया पूल के पास एक पेड़ से टकरा गई।इस कारण उसमे सवार सभी बच्चे घायल हो गए। उन्होने कहा कि स्थानिय ग्रामीणो और पुलिस की मदद से सभी बच्चो को जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां दो बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
