जमशेदपुर।
डुमरिया के भालुकपतड़ा स्थित प्लस टू हाईस्कूल मे शुक्रवार को प्रबंधन समिति और अभिभावकों की बैठक सिंगा सुंडी के अध्यक्षता मे आयोजित हुई । इस बैठक मे 19 मई को लैब उद्घाटन के दौरान स्कूल परिसर मे शराब और मुर्गा परोसे जाने का विरोध किया गया। साथ ही ग्लोबल जेड सल्यूशन कंपनी को लैब सामग्री आपूर्ति का टेंडर बिना स्कूल प्रबंधन के सहमति से दिये जाने ने पर हेडमास्टर से सवाल किए गए । प्रबंधन समिति द्वारा इस मामले मे लैब सामग्री आपूर्ति की जांच की गई जिसमे बद्रिनाथ मिश्रा द्वारा 2 फर्जी कंपनियों के क्वाटेशन टेंडर के लिए दिये जाने की बात सामने आई । बद्रीनाथ मिश्रा ने माना की उसने ही तिन कंपनियों के क्वाटेशन दिये थे । जिसमे उसने ग्लोबल जेड सल्यूशन कंपनी का रेट कम दिखाकर 6 लाख की सामग्री आपूर्ति का टेंडर ले लिया गया । 19 मई को उद्घाटन के दिन 15 सौ रुपये मुर्गा और अन्य सामान लाने के लिए अनुसेवक किसोर कुमार धल को दिये जाने की बात भी आपूर्तिकर्ता बद्रीनाथ मिश्रा ने माना । बैठक मे प्रबंधन समिति ने आपूर्तिकर्ता द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर टेंडर दिये जाने को गलत बताया । जिसे रद्द करने का निर्णय लिया गया । टेंडर प्रक्रिया मे अध्यक्ष का भी मत नही लिए जाने पर सभी सदस्यों ने हेडमास्टर शिवमुनी साह के निर्णय को गलत माना । सर्वसम्मति से इस पुरे मामले की जांच के लिए डीसी से शिकायत करने का निर्णय लिया गया । साथ जांच पुरी होने तक किसी भी प्रकार का भुगतान करने से हेडमास्टर को मना किया गया । बैठक मे बीस सूत्री अध्यक्ष बसंत मदिना, गोपाल चंद्र नायक, हिमांशु मिश्र, डा. बबलु सुंडी, मनोज मुर्मू , निर्मल महापात्र, संजीत महापात्र, सुप्रिती महापात्र, कविता महापात्र, अजीत कुमार पंडा, अवनी कुमार साव, रमाकांत पानी, हरिहर परिड़ा, चित्तरंजन पंडा, मनोज साहु, संतोष कूमार कर, हिमांशु महाराणा, नलिनी कांत पानी, नित्यानंद साव आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.