जमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के घातकीडीह स्थित तारापुर स्कूल के कक्षा 6 की छात्रा ने अपने वैन चालक पर छेड़खानी का आरोप ला गया है। वही उस छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनो को कर दी। उसके बाद उसके परिजनो ने आज उस चालक की जमकर पिटाई कर दी है। और पुलिस के हवाले कर दिया। पिटाई से चोटिल हुए चालक को ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल में कराया गया है। घटना मानगो के एम जी एम थाना क्षेत्र की है।
बताया जाता है कि मानगो को एम जी एम थाना क्षेत्र के रिपीट कॉलोनी की रहने वाली कक्षा 6 की रहने वाली एक छात्रा बिस्टुपुर स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढती है। कल उसे स्कूल से लौटने के क्रम में उसके ऑटो चालक ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। उस बात की उस छात्रा नें घर आकर परिजनो की दी। आज सुबह प्रतिदीन की भांति टेम्पो चालक उसे स्कूल लेने के लिए घर पहुंचा। तो उस बच्ची के परिजनो ने उसकी पिटाई कर दी।उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
वही आरोपी चालक अपने उपर लगे आरोप को गलत बता रहा है। उसका कहना है कि उस बच्ची को वह चार साल ले जा रहा है। गेयर बदलने के दौरान गलती से कही हाथ लग गया होगा। उसका अर्थ वह गलत लगा ली है।वही पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है।
Comments are closed.