संवाददाता ,जमशेदपुर,२८ जनवरी
जमशेदपुर के सोनारी थाना एरिया स्थित कुम्हारपाड़ा निवासी वीरेन्द्र सोनी की सरदार अखाड़ा के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक मृतक पेंटिंग करवाने का कांट्रेक्ट लेता था. घटना वेडनसडे की रात लगभग 8 बजे की है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता हैं की वीरेन्द्र सोनी अपने माता-पिता से अलग रहता था. वह घरों में पेंटिंग व व्हाइट वॉश का काम करता व करवाता था. पुलिस के मुताबिक उसे गोली कहीं और मारी गई थी. गोली लगने के बाद वह भागता हुआ सरदार अखाड़ा के पास पहुंचा और गिर गया.
घायल वीरेन्द्र सोनी जिस जगह गिरा, वहां कुछ लड़के सरस्वती पूजा कर रहे थे. उन्होंने उसे देखा तो तत्काल उसे लेकर टीएमएच पहुंचे. युवकों का कहना था कि शुरू में तो उन्हें पता ही नहीं चला कि इसे क्या हुआ है. हॉस्पिटल आने पर उन्हें जानकारी मिली कि गोली लगी है.
Comments are closed.