
जमशेदपुर ।

सोनारी स्थित हवाई अड्डे में बुधवार को फायर मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से एयर पोर्ट के ईमरजेंसी सेवाओं की जाँच की गई। प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल में टाटा स्टील एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा यह मॉक ड्रिल किया जाता है। इस दौरान मुख्य रूप से टाटा स्टील फायर सर्विस , गवर्मेंट फायर सर्विस, एम्बुलेंस सेवा, साथ ही कई एमरजेंसी सर्विस की तत्परता की जाँच की गई, मॉक ड्रिल के दौरान रनवे पर आग लगाई गई। जिसके बाद सभी एमरजेंसी सेवाओं को फोन दे इसकी सूचना दी गई, इसके बाद सभी इमरजेंसी सेवाएं तत्परता से हवाई अड्डे पर पहुँची और हालात को काबू में किया ।
इस सबंध में टाटा स्टील के कॉरर्पोरेट के पदाधिकारी अमरेश सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक दो वर्ष में मॉक ड्रिल कर एमरजेंसी सेवाओं की जाँच की जाती है, इस बार मॉक ड्रिल में सभी एमरजेंसी सेवाएं बिलकुल सही समय पर पहुँची तथा समय पर हालात को काबू में किया ।