छात्र का नाम – ज्ञान रत्न
पिता का नाम – डॉ. राजेश कुमार लाल दास (आकाशवाणी एवं दूरदर्शन संवाददाता)
मां का नाम – कुमारी किरण (गृहिणी)
जमशेदपुर। ब्लू बेल्स इंग्लिश हाईस्कूल को इस वर्ष सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हुई और उसके प्रथम बैच ने ही कमाल कर दिया। इस बैच में ज्ञान रत्न का नाम अव्वल रहा, जो बचपन से ही प्रतिभाशाली रहें और उन्होने यहां अपना प्रदर्शन दोहराते हुए सीबीएसई के मानदंड में 9.8 सीजीपीए प्राप्त किया, जो प्रतिशत में 93.1 है। ज्ञान रत्न मुख्य रूप से अपनी दादीमां अम्बिका देवी से ज्यादा प्रभावित रहें तथा उन्ही की छांव में संस्कारित रहकर पूर्णरूप से पारिवारिक माहौल में शिक्षा ग्रहण किया। मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले ज्ञान रत्न के इस उपलब्धि में उनकी माता कुमारी किरण, स्कूल के शिक्षकगण
एवं एक पड़ोसी शिक्षक सचीन्द्र साह का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा। ज्ञान रत्न अपने इस उपलब्धि को अपने बड़ों को समर्पित करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद और मेरी मेहनत ने मिलकर यह परिणाम लाया है, मेरी कोशिश होगी कि मैं उनके उम्मीदों पर आगे भी खरा उतरूं और जो भी करूं उससे देशसेवा हो।
