सरायकेला-खरसवा
। चांडिल डाक बंगला परिसर मे बुधवार को कांग्रेस पार्टी के ईचागढ़ विधान सभा स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओ का बैठक आयोजित किया गया. बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप मे रांची लोक सभा के पूर्व सांसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय उपस्थित हुए. बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष अमित साह का पुतला दहन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सहाय ने कहा कि कार्यकर्ता से ही पार्टी मजबुत होता है. कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ है. कार्यकर्ता तन मन धन के साथ लोगो का कार्य करे. उन्होने कहा कि भाजपा के राज मे झारखंड व देश का हाल काफी खराब है. गरीब जनता मंहगाई से परेशान है लोग रोजगार के लिए दर व दर ठोकर खा रहे है किसान ऋण से परेशान है. राज्य मे चल रहे दर्जनो कंपनी बंद होने के कगार पर है .बच्चे अस्पताल मे बिना ईलाज के मर रहे है, राज्य मे डाक्टर बिना अस्पताल, शिक्षक बिना स्कुल और किसान किसान ऋण से परेशान है. उन्होने मोदी सरकार पर बार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार विकास का नही बिनाश का रिकार्ड बनाया रही है. श्री सहाय ने कहा कि अमित साह को गुजरात का तड़िपार बताते हुए कहा उनके बेटा जय साह का कंपनी 50 हजार से शुरु कर 16 हजार करोड़ रुपया कहां से पहुंचा. जिसका उच्च स्तरीय जांच होकर कारवाई होना चाहिए. उन्होने कहा कि ईचागढ़ के खोखरो मे बने पुल को इतिहास बताते हुए उद्घाटन के पूर्व ही ध्वस्त हो गया. इस अवसर पर कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कांग्रेस के प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन 20 से
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र मे प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 20 नबंवर को कुकड़ू, 21 को नीमडीह, 22 को चांडिल पश्चिम ,23 को ईचागढ़ एवं 24 को चांडिल मध्य एवं कपाली के रखा गया है. जिसमे पार्टी के मजबुती पर चर्चा किया जाएगा.
Comments are closed.