जमशेदपुर।
गुरुवार 28 मई को सीबीएससी के 10 वी का रिजल्ट का घोषणा कर दिया गया और इस परीक्षा मे जादूगोड़ा कालोनी स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय – एक के पाँच बच्चो का परीक्षाफल 10 सीजीपीए रहा है यानि 5 बच्चो ने शत प्रतिशत अंक लाया है एवं इसके अलावे कई बच्चो को 9.8 , 9.4 एवं 9.2 सीजीपीए अंक लाने मे सफलता मिली है । जिन बच्चो को 10 सीजीपीए एवं 9.8 , 9.4 एवं 9.2 सीजीपीए अंक मिला है उनका नाम इस प्रकार है ।
अनिमेष सिंह 10 सीजीपीए , शासवत कुमार स्वाइन 10 सीजीपीए , रीनम भकत 10 सीजीपीए , जीवी विवेक 10 सीजीपीए , नीरू सिंह 10 सीजीपीए , प्रियंका भकत 9.8 सीजीपीए , सूरज क्षेत्री 9.8 सीजीपीए , शुभरा मिश्रा 9.4 सीजीपीए , अजय हेंबरम 9.4 सीजीपीए , ऋचा रोहित भोल 9.4 सीजीपीए , अजय मिश्रा 9.4 सीजीपीए , अभय सिंह 9.4 सीजीपीए , अभय सिंह 9.4 सीजीपीए , दीक्षा खरदका 9.4 सीजीपीए , अमर किरण 9.4 सीजीपीए , पनसोरी सरदार 9.2 सीजीपीए , बुधिनाथ महतो 9.2 सीजीपीए , दृष्टि मण्डल 9.2 सीजीपीए एवं सोनक मण्डल को 9.2 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए है ।
