- गोलमुरी चौक से एग्रिको सीएम आवास तक श्रृंखलाबद्ध खड़े रहे भाजपा समर्थक
- अकर्मण्यता से कर्मण्यता की ओर बढ़ चुका झारखंड : दिनेश
जमशेदपुर।
राज्य में मोमेंटम झारखण्ड की अपार सफ़लता एवं प्रदेश भर में अनेकों विकासोन्मुख योजनाओं की आधारशिला रखने के उपरांत शनिवार शाम जमशेदपुर आगमन पर सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा पूर्वी विधानसभा द्वारा इस दौरान गोलमुरी चौक से एग्रिको स्थित सीएम आवास तक हज़ारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मानव श्रृंखला तैयार की गयी। सड़क के मुहाने पंक्तिबद्ध खड़े दो हज़ार से ज़्यादा की संख्या में भाजपा समर्थकों ने सीएम के स्वागत में पुष्प वर्षा किये। सीएम के स्वागत में जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न मण्डलों से भी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस दौरान घाघीडीह मंडल,पटमदा मंडल, बागबेड़ा,सुंदरनगर,मानगो क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत समारोह में शिरकत किया। अभिनंदन में युवा-महिलाओं-वरीय कार्यकर्ता काफ़ी उत्सुक रहें। गोलमुरी चौक आगमन पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा,खेमलाल चौधरी, राज्य महिला आयोग की सदस्य कल्याणी शरण, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह,मिथिलेश सिंह यादव,विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी,धीरज पासवान,अप्पा राव एवं गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबीर चटर्जी राणा एवं अन्य वरीय भाजपा नेताओं ने फ़ूल-माला पहनाकर स्वागत किया जिसके पश्चात सीएम का काफ़िला पैदल हीं अभिवादन स्वीकारते हुए एग्रिको की ओर बढ़ी। एग्रिको चौक पर सीतारामडेरा मंडल द्वारा स्वागत के विशेष इंतेज़ाम किये गए। मंडल की ओर से सीएम के सम्मान में गोलचक्कर से उनके आवास तक रेड-कारपेट बिछाए गये थें तथा मोमेंटम झारखंड के प्रतीक चिन्ह ‘उड़ता हाथी’ एवं ग़ुब्बारे उड़ाकर अभिनंदन किया गया। वहीं इस पूरे समारोह के दरम्यान जमकर ढोल नगाड़े एवं समर्थन में जयकारे लगे। इस दौरान मुख्यरूप से मंडल अध्यक्ष रमेश नाग, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, भाजपा नेता मूलचंद साहू,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी स्वप्निल सिंह, कार्यसमिति सदस्य कमलेश साहू,सुमित शर्मा समेत काफ़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहें।
- इसलिए बना मानव श्रृंखला…
मानव श्रृंखला बनाकर हज़ारों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षाकर सीएम के अभिनंदन करने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष सह पूर्वी विधानसभा के वरीय नेता चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि “सिंगल विंडो सिस्टम” तैयार कर राज्य को निवेश मामलों में सुगम बनाया। परिणाम स्वरुप देश-विदेश की अनेकों कंपनियों ने सरकार से निवेश की इच्छा जताते हुए सूबे को विकासोन्मुख बनाने के एमओयू पर हस्ताक्षर किये। राज्य में भारी मात्रा ने निवेश से स्थानीय युवाओं के लिए लाखों की संख्या ने रोज़गार के अवसर खुलेंगे। देश के आर्थिक मानचित्र पर ध्रुव की भाँति चमकेगा झारखण्ड। “मोमेंटम झारखंड” की अपार सफ़लता से प्रफ़ुल्लित पूर्वी विधानसभा ने मानव श्रृंखला तैयार कर सीएम को अपना प्यार और समर्थन और आशिष प्रदान किया है। प्रतीकात्मक रूप में संदेश दिया गया कि स्थानीय जन और पार्टी कार्यकर्ता सीएम के साथ खड़े हैं।
- वहीं मीडिया को वक्तव्य देते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सूबे के यशस्वी मुख्यमंत्री रघुवर दास के कुशल नेतृत्व में राज्य अकर्मण्यता से कर्मण्यता की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। कहा कि झारखंड में तीन लाख करोड़ से अधिक का निवेश होना हम सबों के लिए गर्व और स्वाभिमान का विषय है। कहा कि पूर्व को सरकारों में एमओयू मज़ाक का विषय मात्र था, जिसे सिंगल विंडो सिस्टम सुदृढ़ कर के मुख्यमंत्री ने निवेश योग्य बनाया। अब सूबे की छवि देश एवं विदेशों तक बदलता झारखंड के रूप में देखी जा रही है। कहा कि मोमेंटम झारखंड के माध्यम से सूबे में लाखों रोज़गार के अवसर खोलने पर शाहरागमन पर सीएम का भव्य स्वागत हुआ जिसमें पूर्वी विधानसभा के अलावे ज़िला भाजपा के पदाधिकारीगण एवं विभिन्न मण्डलों के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार,चंद्रशेखर मिश्रा,खेमलाल चौधरी,पवन अग्रवाल,कमलेश सिंह,मिथिलेश सिंह यादव,रामसिंह मुंडा, गुरुदेव सिंह राजा,भूपेंद्र सिंह ,सत्यप्रकाश सिंह, अनिल मोदी, पुष्पा तिर्की,राकेश सिंह,अंकित आनंद,अमरजीत सिंह राजा,भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष मनोज वाजपेयी,अंकित आनंद के अलावे मंडल अध्यक्षों में रूबी झा, रमेश नाग, प्रोबिर चटर्जी राणा,पप्पू मिश्रा,श्रीराम प्रसाद, के अलावे सूरज कुमार सिंह,महेंद्र कुमार,अशोक सामंता,तेजेंद्र सिंह,बोलटू सरकार,सतबीर सिंह गिल,ऋषभ सिंह,तरविंदर सिंह भाटिया समेत हज़ारों भाजपा समर्थक मौजूद रहें।
Comments are closed.