जमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बेल्डीह ग्राम बस्ती के रहने वाले साधुचरण सरदार के हत्याकांड के मामले मे पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार पुरानी रंजीश के कारण उसकी हत्या की गई है। इस मामले में हत्या करने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
इस सबंध मे सिटी एस पी प्रभात कुमार ने कहा कि बीते 14 जनवरी की सुबह सोनारी थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के किनारे पत्थर से कुचला एक व्यक्ति का पुलिस ने शव को बरामद किया था। उस शव की पहचान बिष्टुपुर के बेल्डीह ग्राम निवासी साधुचरण सरदार के रुप में की गई थी। इस मामले मे पुलिस ने एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरु की गई है। पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर सोनारी के रहने वाले विलास बस्ती के रहने वाले सिकदंर पासवान और निर्मल सिद्धु को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगो ने हत्या की बात कबुल ली। उन लोगो ने पुलिस को बताया कि बीते विश्वकर्मा पूजा वह बेल्डीह ग्राम बस्ती फुटबांल देखने गया था। वहां पर मृतक ने अपने भाई के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की थी।उसका वह बदला लेना चाहता था। इसी के बदला लेने के उद्देश्य से उसकी वह पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिया। एस पी ने कहा कि मृतक का साईकिल और मोबाईल को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
गौरतलब है कि रविवार को सोनारी के मैरीन ड्राईव स्थित स्वर्णरेखा नदी मे पत्थर से कुचले मिले शव के साथ बस्तीवासियो अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोनारी थाना मे प्रदर्शन किया था।
Comments are closed.