जमशेदपुर।
आदित्यपुर थाना अंतर्गत सिटी पैलेस फ्लैट के 7वे तल्ले से कूदकर 30 वर्षीय महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे की है मृतका रश्मि झा ने अपने फ्लैट के छत पर जाकर छलांग लगा दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई बताया जाता है कि मृतका का पति मृत्युंजय झां चाईबासा श्रम विभाग में कार्यरत है औऱ वो अपने बच्चे को छोड़ने स्कूल गया हुआ था तभी मृतका ने यह कदम उठाया बताया जाता है कि आपसी कलह और पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने यह कदम उठाया है इधर इस घटना के बाद पूरे कॉलोनी में सनसनी फैल गई बाद में मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं
Comments are closed.