जमशेदपुर। 05 मार्च( हि.स)
किक्रेट के दिवानो को शायद ही यह पता होगा कि भारतीय टीम के उभऱते हुए तेज गेदबांज वरुण एरॉन को अपनी तेज बांलिग के कारण सात बार ब्रेक फेक्चर शिकार होना पड़ा है।यही नही कई बार ईंजुरी भी हुई है। ये बाते खुद वरुण एरॉन ने बहारागोड़ा मे हो रहे लक्ष्य महोत्सव मे शामील होने के दौरान कही। जब उनसे एक स्कूल की बच्ची ने पुछा कि किक्रेट मे ज्यादातर लोग बैंटिग पसंद करते है आपने बांलिग को क्यो चुना। उस सवाल के जबाब मे वरुण एरॉन ने कहा किक्रेट मे बांलिग बहुत मुश्किल काम है वो भी फास्ट बांलिग करना । इस फास्ट बांलिंग के चक्कर मे मुझे सात बार ब्रेक फेक्रचर हो चुका है. काफी ईंजुरी हुए भी है । लेकिन मेरा शौक था कि मै अच्छा फास्ट बॉलर बनुं तो मैने उसके लिए सर्धष किया और अच्छा फास्ट बांलर बना। वरुण ने कहा कि बैटिग हो बांलिग या विकेट कीपींग जिसमे आपको पसंद हो वही आपको करना चाहिए।दुसरे को फ्लौ नही करना चाहिए।
वरुण बहारागोड़ा मे हो रहे शनिवार को लक्ष्य महोत्सव मे भाग लेने के लिए कोलकोत्ता से आए थे। वे फिलहाल कोलकोता मे हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी मे झारखंड से खेल रहे है.
हिन्दुस्तान समाचार/ रवि झा
Comments are closed.