चार लोगों पर साढे तीन लाख जुर्माना अधिरोपण का आदेश
जमशेदपुर। शुक्रवार देर शाम 8 बजे जेएनएसी की टीम ने साकची सब्जी मण्डी की तीन दुकानों से लगभग 13 कुंतल पाॅलीथिन जब्त की। पिछले तीन दिन से मिल रही गुप्त सूचनाओं की पहले जांच करवायी गयी । जांच में पुष्टि के बाद विशेष अधिकारी संजय कुमार ने स्वयं अपने नेतृत्व में छापेमारी की । इस छापा दल में नगर प्रबंधक ज्योति पुंज पाण्डेय, प्रकाश कुमार, विनोद तिवारी, गणेश राम आदि के अलावा पुलिस बल मौजूद थे।
तलघर या बांस की बंद संरचना बनाकर छिपा कर रखे हुये थे पाॅलीथीन के बोरे
साकची सब्जी मण्डी में व्यवसायी उमेश साव, बाबू और अशोक ने कुल मिलाकर लगभग 80 बोरा पाॅलीथिन फुटकर व्यवसायियों को बेचने हेतु छिपा कर रखा हुआ था। उल्लेखनीय है कि इसी बाजार के जितेन्द्र साव के यहां से दो माह पहले सात टन पाॅलिथीन जब्त किया गया था। साकची इलाके से लगातार पाॅलीथिन मिलने की घटनाओं पर सख्ती अपनाते हुये विशेष पदाधिकारी ने उक्त सभी चार लोगों से 3.5 लाख जुर्माना वसूलने का आदेश राजस्व शाखा को दिया। साथ ही उडनदस्ता दल को पाॅलीथिन के संग्रहण, परिवहन व विक्री पर गम्भीरता से सतत निगरानी का निदेश दिया।
Comments are closed.