जमशेदपुर।24 फरवरी
साई परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पावन अवसर पर महाशिवरात्रि पूजन एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया I इस पावन अवसर पर अनुष्ठान का सुभारंभ आचार्य नन्दलाल मिश्र , आचार्य सुजीत पाठक एवं आचार्य अजय शास्त्री के द्वारा संकल्प पूजन अनुष्ठान प्रधान यजमान संस्था के ट्रस्टी अनुप रंजन एवं ट्रस्टी रश्मि नारायण के कर कमलो से हुआ I अनुष्ठान में शाम 4 बजे प्रधान संकल्प पूजन , गौरी गणेश पूजन , महादेव पूजन , नवग्रह पूजन ,सोरोषमात्रिका पूजन , वास्तु पूजन , योगिनी पूजन , सर्वतोभद्र पूजन के साथ हुई ततपश्चात आचार्यों के समूह के द्वारा वैदिक उचारणों के साथ “ रुद्राभिषेक” किया गया तत्पश्चात पूर्णाहुति संपन्न कराया गया एवं भव्य महारती की गयी I अनुष्ठान के समापन के बाद भक्तों के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गयाI
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्थान के चेयरमैन राजीव कुमार , ट्रस्टी अनुप रंजन , ट्रस्टी श्रीमती नूतन कुमारी , श्रीमती रश्मि नारायण , सि०उदय भास्कर , सुदर्शन महतो , बिजय कुमार सिंह , चंद्रशेखर सिंह प्रबंधन समिति के सभी सक्रिय सदस्यों का सहयोग रहा I
Comments are closed.