जमशेदपुर – सांसद और पोटका विधायक ने किया पोटका में 70 लाख की तीन योजनाओं का शिलान्यास

76

जमशेदपुर। सांसद  विद्युत वरण महतो एवं पोटका की विधायक श्रीमती मेनका सरदार ने प्रखंड के शंकरदा, गवालकाटा एवं खड़ियासाई में 70 लाख की लागत की तीन योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती बुलुरानी सिंह, जिला परिषद् सदस्य संजीव सरदार, चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, मुखिया सावित्री हांसदा, सीताराम हांसदा समेत अन्य ग्रामीण एवं अन्य लोग उपस्थित थे। शिलान्यास की गई योजनाओं में भवन निर्माण विभाग से हेंसलबिल पंचायत के खड़ियासाई में लगभग 36 लाख की लागत से तहसील कचहरी भवन निर्माण, सांसद निधि से शंकरदा में 12.48 लाख की लागत से भकत समाज क्लब भवन निर्माण एवं जिला अनाबद्ध निधि से गवालकाटा से सबरनगर तक 20.94 लाख की लागत से 700 मीटर पीसीसी पथ निर्माण शामिल हैं। मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुये सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गाँवों के विकास के प्रति गंभीर है। इसी के तहत् सरकार ग्रामीणों की मांग के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतार रही है जिसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ लें अगर इसमे किसी प्रकार की परेशानी हो तो सीधे उनसे संपर्क करे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More