● समाज हित में उल्लेखनीय योगदान हेतु कई सदस्य सम्मानित
● ‘निर्मल हृदय’ में आयोजित हुआ सहभोज
सामाजिक संस्था समाधान ने मंगलवार को भव्य आयोजन के रूप में द्वितीय स्थापना दिवस मनाया। समाधान के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य समाज एवं सामुदायिक सेवा के माध्यम से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पीड़ित और जरूरतमंदों की सेवा करना है। कहा कि जनहित के कार्य करना हर एक का दायित्व है। अध्यक्ष पूनम विग ने कहा कि समाज सेवा एक वृहद क्षेत्र है। समय और आवश्यकताओं के अनुरूप सेवा देने की ज़रूरत है। इस दौरान समाधान में सक्रिय और उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों का संस्था की ओर से अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान सदस्यों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। इससे पूर्व दस पाउंड का भव्य केक काटकर संस्था का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया और बैंड-डीजे के धुन पर जमकर मस्ती भी की। कहा कि दो वर्षों में समाधान परिवार ने कई उल्लेखनीय कार्य करते हुए लोगों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किये हैं। यह सबों के स्नेह और विश्वास के बूते ही संभव हो पाया है। कहा कि दिनों दिन संस्था के प्रति लोगों की अपेक्षायें बढ़ती जा रही है। इससे पूर्व संस्था ने बाराद्वारी स्थित ‘निर्मल हृदय’ ओल्ड एज होम में रह रहे लोगों के बीच जाकर दोपहर में सहभोज किया और उनके संग खुशियां साझा की।
इस दौरान समाधान के दिनेश कुमार, पूनम विग, कुलजीत सदाना, पूनम साहू, बीना खीरवाल, नर्मदेश्वर सिंह, अमिता महेंद्रू , तनवीर अख़्तर , सुनीता सचदेव, रुचिता छाबरा, सरबजीत सिंह, के मिश्रा, अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा, अनिता विभार, छग्गन कुमार, कमलेश विभार के अलावे समाधान के सहयोगी सदस्य मौजूद रहें।
Comments are closed.