जमशेदपुर। 20 मार्च( हि,स.)
सांसद विद्युत वरण महतो ने आज राष्ट्रिय राज मार्ग के संबंध में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होने मंत्री को स्मरण कराया की उनके द्वारा घोषित दो राष्ट्रिय राज मार्ग के संबंध में अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है | इस पर श्री गडकरी ने उन्हे सूचित किया की राष्ट्रिय राज मार्ग 33 से पारडीह पटमदा, कटिन , बांदवान से बांकुरा तक सड़क निर्माण का सर्वे कार्य पूरा हो गया है | उन्होने तत्काल अपने सचिव वैभव डांगे को निर्देश दिया की सर्वे के उपरांत इस राष्ट्रिय राज मार्ग के निविदा की प्रक्रिया प्रारम्भ किया जाय , साथ ही उन्होने हाता मुसबानी गुड़ाबांधा कोइमा बोमबे चौकी से एन एच 6 तक के राज मार्ग के लिए तत्काल सर्वे करने का आदेश दिया | एन एच 33 के मरम्मतीकरण के संबंध में श्री गडकरी ने बताया की इस राज मार्ग के लिए कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी |
Comments are closed.