जमशेदपुर।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग में उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने के उपरांत राँची प्रवास के बाद बुधवार शाम शहर लौटे आयोग के उपाध्यक्ष सह वरीय नेता का पारडीह काली मंदिर के समक्ष भव्य स्वागत हुआ। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और सुधि कार्यकर्ताओं ने पारडीह पहुंचते ही श्री राजा को फूल-मालाओं से लाद दिया और ढोल-नगाड़ों के बीच आकर्षक आतिशबाजी भी हुई। इसके उपरांत भाजपा नेताओं संग उन्होंने पारडीह मंदिर में माँ काली जी पूजार्चना कर राज्यवासियों के खुशहाली की कामना की। स्वागत कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, समेत भूपेंद्र सिंह,अनिल मोदी,राजेश कुमार शुक्ला,आफताब अहमद सिद्दीकी,अमरजीत सिंह राजा,मनोज बाजपेयी,बिमल बैठा,पवन अग्रवाल,श्रीराम प्रसाद,संजय सिंह,प्रकाश जोशी,प्रोबिर चट्टर्जी राणा,हेमंत साहू,मोंटी अग्रवाल,रॉकी सिंह,बिट्टू साह, रंजीत पांडेय शामिल रहें। पारडीह के बाद जूलूस की शक्ल में काफिला आगे बढ़ा जहां विभिन्न स्थानों पर उनका अल्पसंख्यक मोर्चा, भाजपा मण्डलों, भाजयुमो के अलावे अल्पसंख्यक सामुदाय के अनेकों संस्थाओं द्वारा अभिनंदन किया गया।
Comments are closed.