जमशेदपुर।
सासंद विधुत वरण महतो के मांग पर रेलवे ने एक बार फिर शालीमार जयपुर ए सी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के द्वारा इस सबंध में अधिसुचना जारी कर दी गई है। अधिसुचना के मुताबिक 08061 शालीमार- जयपुर- शालीमार ए सी साप्तहिक स्पेशल ट्रेन 22 मई से 19 मई तक चलाने का निर्णय लिया हैं।
गौरतलब है कि यात्रियो की संख्या की कमी को देखते हुए रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन को पहले ही रद्द कर दिया था लेकिन स्थानिय सासंद विधुत वरण महतो के प्रयास से रेलवे ने एक बार फिर एक माह के लिए इस ट्रेन का चलाने के अधिसुचना जारी किया है।
उल्लेखनीय है जमशेदपुर और इसके आस पास क्षेत्रो मे मारवाड़ी समाज के लोग काफी संख्या मे रहते है। यहां के लोगो की काफी पुरानी मांग है कि जमशेदपुर से सीधे एक जयपुर ट्रेन चलाई जाए। इसको लेकर स्थानिय सासंद के द्वारा कई बार रेल मंत्री को पत्र भी दिया गया था। यहां के यात्रियो की मांग को देखते हुए रेलवे के द्वारा दो माह पूर्व शालीमार –जयपुर साप्तहिक ए सी स्पेशल ट्रेन चलाया । और लेकिन तीन ट्रिप चलने के बाद यात्रियो की संख्या मे कमी के कारण इस ट्रेन को रेलवे के द्वारा रद्द कर दिया गया था।
Comments are closed.