जमशेदपुर।
शहर के प्रतिष्ठीन मिष्ठान भंडार शालीग्राम स्वीट्रस का जुगसलाई शाखा उदघाटन पुजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। शालीग्राम स्वीट्स के संस्थापक ने शालीग्राम सिंह ने फीता काटकर नई शाखा का उदघाटन किया।
शालीग्राम स्वीट्स के निदेशक योगश सिंह ने बताया कि इस शाखा की उद्देश्य यह है कि स्टेशन से आने जाने वाले यात्री तथा अन्य शहरवासीयों के लिए अच्छी गुणवक्ता वाली मिठाई उपलब्ध कराई जा सके । उन्होने कहा हमारे यहां पुरी तरह शुद्द मिठाईया तैयार की जाती है। उन्होने कहा कि हमारा गोशाला अपना होने के कारण हमे कही से दुध नही लेना पड़ता है। और इसकारण हम शुद्द मिठाई लोगो को उपलब्ध कराते है। उन्होने कहा कि हमारे यहां शादी विवाह एवं अन्य उत्सव मे भी आपूर्ति की जाती हैं।
उन्होने कहा कि आज शालीग्राम स्वीट्स जो भी है वो हमारे पिता के बदौलत है। इस कारण हमलोगो ने अपने पिता से फिता काटकर उदघाटन करवाया।
इस अवसर पर शालीग्राम स्वीट्रस के अन्य निदेशक भग्रुनाथ सिंह ,जयनाथ सिंह,दिनेश सिंह,योगेस सिंह ,दिनेश सिह के अलावे भाजपा नेता शैलेन्द्र सिह सहित कई गणमान्य लोग मौजुद थे।
गौरतलब है कि शालीग्राम स्वीट्स शहर के अन्य प्रमुख स्थानों आदित्यपुर, गम्हरिया, मानगो,सोनारी, साकची और बिष्टुपुर मे पहले से ही शाखाएँ है।
Comments are closed.