जल्द से जल्द हत्यारो को गिरफ्तार करे प्रशाशन एवं व्यापारियो को सुरक्षा मुहैया कराया जाए – मोहनलाल अग्रवाल
हजारो की भीड़ मे किया गया अंतिम संस्कार
संवाददाता,जमशेदपुर
जादूगोड़ा के शराब व्यापारी अनिल गुप्ता को गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध मे रविवार को पूरा जादूगोड़ा अभूतपूर्व रूप से बंद रहा और तिलाइतांड , राखा कॉपर , जादूगोड़ा कालोनी , जादूगोड़ा मोड , नवरंग मार्केट , दयाल मार्केट की एक भी दुकान आज नहीं खुलि एवं जादूगोड़ा के सभी पेट्रोल पंप संचालको ने भी अपने अपने पम्पो को बंद रखा , अनिल गुप्ता के नृशंस हत्या के विरोद मे जादूगोड़ा के लोगो मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है एवं जल्द ही अगर हत्यारे पकड़े नहीं जाते है तो जादूगोड़ा मे विरोध प्रदर्शन सुरू हो जाएगा ।
रविवार को जमशेदपुर चेैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल एवं सचिव हरविनदर सिंह मंटू ने अनिल गुप्ता के परिजनो से मिलकर उनसे बात की एवं इसके बाद सेकड़ों की संख्या मे रैली निकालकर जादूगोड़ा मोड चोक से होते हुए जादूगोड़ा थाना पहुंचे और थाना मे मौजूद मुसाबनी के डीएसपी वचनदेव कुजूर एवं घाटशिला डीएसपी पुजयप्रकाश को एक ज्ञापन सौपा जिसमे जादूगोड़ा के व्यापारी अनिल गुप्ता के हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने , व्यापारियो को सुरक्षा मुहैया कराने , अनिल गुप्ता के घर मे दो जवान तैनात करने , जादूगोड़ा एवं आसपास क्षेत्र मे टाइगर मोबाइल द्वारा पेट्रोलिन्ग करवाने की मांग की गयी है , मोहनलाल अग्रवाल ने कहा की घटना के संबंध मे झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं एसएसपी से बात हुई है एवं प्रशाशन अगर जल्द अपराधियो को गिरफ्तार नहीं करता है तो चेम्बर को बाध्य होकर आंदोलन को विवश होना पड़ेगा ।
वहीं अंतिम संस्कार मे पहुंचे घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टूडू ने कहा की जादूगोड़ा अद्योगिक क्षेत्र है यहाँ के व्यापारियो को सुरक्षा मिलनी चाहिए और सीएम को घटना की जानकारी दे दी गयी है और यह जघन्य अपराध है पुलिस प्रशाशन हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे एवं फास्ट ट्रेक मे मामला चलाकर हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।
यहाँ बता दे की शनिवार को जादूगोड़ा के शराब व्यापारी अनिल गुप्ता की हत्या अज्ञात अपराधियो ने नरवा के समीप गोली मारकर कर दिया था जिसके बाद उन्हे टीएमएच ले जाया गया था जहां से एमजीएम मे पोस्ट्मार्डम के बाद रविवार दोपहर करीब 2 बजे उनका शव जादूगोड़ा लाया गया उनके अंतिम दर्शन एवं संस्कार के लिए जादूगोड़ा मे पहली बार हजारो की संख्या मे लोग एवं रिश्तेदार जूते हुए थे , उनका अंतिम संस्कार जादूगोड़ा बराज स्थित शमशान घाट मे किया गया जिसमे मुख्य रूप से विधायक लक्ष्मण टूडू , शिवाजी , बबलू प्रसाद , अशोक विश्वकर्मा , रोहित सिंह , सुमन कश्यप , गोपाल बिस्ट , पिनाकी लाहा , उदय लाहा , मनोज प्रताप सिंह , सज्जन खेमका , ज्योतिका चक्रवर्ती , नवीन प्रसाद , राजकुमार अग्रवाल , सुशील अग्रवाल , डॉ सुशील अग्रवाल , अमित साव , टिकी मुखी , कारजी प्रसाद सहित बड़ी संख्या मे अन्य लोग मौजूद थे ।
चैम्बर की मांग पर अमल करते हुए डीएसपी के निर्देश पर अनिल गुप्ता के घर के बाहर दो जवान दे दिया गया है एवं सुरक्षा बढ़ा दी गयी है ।
Comments are closed.