जमशेदपुर। वैश्य एकता मंच झारखंड प्रदेश द्धारा स्व0 तिलेश्वर साहू की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम गुरूवार को दोपहर 12 बजे साकची शहीद चैक पर आयोजित किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद मंच के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि तिलेश्वर साहू की कुर्बानी को भूलाया नहीं जा सकता। राकेश साहू ने झारखंड सरकार से तिलेश्वर साहू हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। मौके पर सुरेन्द्र शर्मा, पंकज जयसवाल, संजय साह, कमलेश साव, कृष्णा साहू, अजय साहू एवे अशोक साहू आदि शामिल थे।
Comments are closed.