कम्पनी द्वारा दी जा रही सुविधाओं को व्यापारियों ने बताया नाकाफी
व्यापारियों की समस्याओं को जाना, जल्द हल करने का दिलाया विश्वास
जमशेदपुर। गुरुवार देर शाम जेएनएसी के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने व्यवसायियों की मांग पर साकची बाजार के विभिन्न इलाकों में नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। बाजार के व्यापारियों ने विशेष पदाधिकारी से कहा कि कम्पनी द्वारा नागरिक सुविधाओं की दिशा में किये गए प्रयास नाकाफी हैं। साकची बाजार में सड़क, सफाई, प्रकाश, मूत्रालय शौचालय आदि से सम्बंधित वर्तमान में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं के बारे में न केवल व्यवसायियों ने संजय कुमार को विस्तार से बताया बल्कि डालडा लाइन से बाटा चौक तक बाजार की गलियों में भ्रमण भी करवाया। इस दौरान सुलभ इंटरनेशनल की तरफ से डालडा लाइन में बन रहे शौचालय का भी निरीक्षण किया। संजय कुमार ने सभी व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि जुस्को और टाटा स्टील से समन्वय बनाकर जल्द ही उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा।
Comments are closed.