नाली और सड़क निर्माण सम्बन्धी 6 योजनाओं का किया स्थानीय निरीक्षण
जमशेदपुर। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बुधवार शाम को नगर विकास विभाग अंतर्गत कदमा और सोनारी में चल रही विकास योजनाओं में से 6 योजनाओं को भौतिक रूप से देखा। इनमे से 5 योजनायें हाल ही में पूर्ण हुई है जबकि एक निर्माणाधीन है। रामजनम नगर, बलराम बस्ती, बागे बस्ती आदि इलाकों की इन योजनाओं के निरीक्षण के समय विशेष पदाधिकारी के साथ उक्त जाँच में सहायक अभियंता महेंद्र राम, सहायक अभियन्ता महेश प्रभाकर ,सहायक अभियंता अमित आनंद तथा कनीय अभियंता राजीव रंजन भी शामिल थे। विशेष पदाधिकारी ने कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन शहर में जेएनएसी के अधीन चल रही विकास योजनाओं की औचक जाँच की जाएगी। गुणवत्ता पूर्ण और ससमय कार्य करने वाले संवेदकों को सम्मानित किया जायेगा वहीँ लेटलतीफी तथा गुणवत्ता से समझौता करने वालों को दण्डित किया जायेगा।
Comments are closed.