विभिन्न संगठनों ने निजी स्कूलों को बस व्यवस्था की मांग की
शहर के विभिन्न संगठनों ने निजी स्कूलों के प्रबंधनों से स्कूल बस की व्यवस्था की मांग की है. भोजपुरी नव चेतना मंच तथा इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन ने अलग-अलग ज्ञापन दे कर उपायुक्त से मांग की कि निजी स्कूल द्वारा खुद ही स्कूल बस की व्यवस्था करायी जाये. यह निजी स्कूल नियमावली में भी है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि नियमावली का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जिसका ही परिणम है कि निजी वाहन मालिकों व चालकों को चांदी हो गयी है. और वे लगातार मनमानी कर रहे हैं. भोजपुरी नव चेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने प्रशासन से मांग की कि जेएनएनयूय़आरएम के तहत शहर में लगभग 50 बसें आयीं थी, जो वर्तमान में इस्तेमाल नहीं किये जा रहे हैं. यदि उन्हें स्कूलों में चलाया जाये, तो परिवहन व्यवस्था भी बेहतर हो जायेगी. उधर इंटरनेशनल राइट्स एसोसिएशन के आशुतोष कुमार सिंह ने कोई तीसरा रास्ता निकाला जाये, ताकि अभिभावक परेशान नहीं हों. साथ ही वाहन मालिको व चालकों की मानमानी पर रोक लग सके.
Comments are closed.