जमशेदपुर
यूसिल नरवापहाड़ माइंस स्थित भाभा आड़ोटोरियम मे यूसिल द्वारा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया इस मौके पर यूसिल के विभिन्न खानो जिनमे माहौलडीह , बागजाता , नरवा पहाड़ , तुरामडीह , जादूगोड़ा द्वारा विभिन्न प्रकार के मशीनरी का स्टाल लगाकर लोगो को कंपनी के क्रियाकलापो को बताया गया ।
कार्यक्रम मे सबसे पहले मुख्य अतिथि पी रंगनाथेश्वर ( डिप्टी डाइरेक्टर सेफ़्टी जेनरल ) एवं यूसिल के सीएमडी और सतीश कुमार ( डाइरेक्टर ऑफ माइंस सेफ़्टी ) एवं अन्य अधिकारियों द्वारा फीता काटकर स्टाल का उदघाटन किया ।
तत्पश्चात आड़ोटोरियम मे मुख्य अतिथि पी रंगानाथेश्वर , दिवाकर आचार्या एवं अन्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिनमे पीके पारही ( डीजीएम माइंस हेड यूसिल ) , सतीश कुमार ( डिरेक्टर ऑफ माइंस सेफ़्टी ) ,एम के मालविया ( डाइरेक्टर ऑफ माइंस सेफ़्टी ) , पीएन सरकार ( जीएम ओपेन पीट ) , एल भकत ( ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि ) आदि थे , आए हुए मुख्य अतिथियों का सम्मान बच्चो ने पुष्पगुछ देकर किया एवं बच्चो ने वंदना कर कार्यक्रम किया जिसके बाद कार्यक्रम का सुरूआत हुआ ।
मुख्य अतिथि ने खान सुरक्षा पर ज़ोर देते हुए कहा की सतर्कता से ही सुरक्षा मिलती है इसलिए किसी भी काम को करते समय सतर्क रहना बहुत जरूरी है ।
यूसिल के सीएमडी दिवाकर आचार्या ने भी खान सुरक्षा पर कहा की यूसिल मजदूरो के सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक साधन उपलब्ध कराता है एवं यूसिल के कई माइंस मे इतनी बड़ी कार्यदिवस के बावजूद दुर्घटना ज़ीरो रहा है ।
सबसे पहले यूसिल के अधिकारी पीके पारही ( डीजीएम माइंस हेड ) ने सुरक्षा से जुड़े 2014-15 का आंकड़ा प्रस्तुत किया जिसमे उन्होने बताया की 2014 मे यूसिल के विभिन्न माइंसों मे माहौलडीह माइंस मे ज़ीरो दुर्घटना रहा , उसकी प्रकार बानदुहुदांग मे ज़ीरो , तुरामडीह मे तीन दुर्घटना , नरवा मे सात दुर्घटना , भाटिन मे ज़ीरो , जादूगोड़ा मे छह दुर्घटना , बागजाता मे एक मौत , जादूगोड़ा मिल मे दो दुर्घटना , तुरामडीह मिल मे एक दुर्घटना हुई है ।
इस दौरान उपस्थित लोगो मे मुख्य रूप से यूसिल के अधिकारी राजेश कुमार , रवीद्र कुमार , डॉ मनोज कुमार , अजय घड़े एवं यूसिल के वरीय अधिकारी मौजूद थे ।
