गैर-आवासीय कोटि में स्वच्छता के लिये विभागीय मंत्री की हाथों किया गया सम्मानित
जमशेदपुर ।11 जुलाई
स्वच्छ होटल प्रतियोगिता में रेस्टोरेण्ट श्रेणी में मानगो के होटल ”टाइम आउट” को राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। विभिन्न स्वच्छता मानकों के आधार पर किये गये मूल्यांकन के आधार पर गैर-आवासीय कोटि में स्वच्छता के लिये पूरे झारखण्ड में तीसरे स्थान पर रहे मानगो के इस होटल के प्रबंधक को नगर विकास एवं आवास के विभागीय मंत्री श्री सीपी सिंह के हाथों आज सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह कै इस मौके पर मानगो नोटीफाइड एरिया के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा दोनों नगर प्रबंधक भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.