कुदने के पहले बच्चो को तरबुज खिलाया
जमशेदपुर।25मार्च
।पोटका प्रखण्ड के कालिकापुर गांव निवासी गौरी मोहन भकत (32) ने दो बच्चों के साथ विशाल भकत और मुनकी भकत के साथ राखा माइंस रेलवे स्टेशन के समीप अप लाईन (खंभा नम्बर 229/13) में ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । हालांकि इस घटना में गौरी मोहन भकत की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। इसमें बच्ची मुनकी का दाहीना पैर कट गया है।घटनास्थल पर मौजुद स्टेशन कर्मियों ने दोनों घायल बच्चों को तत्काल मालगाड़ी से टाटानगर रेलवे अस्पताल भेजवाया। वहा दोनो बच्चो को जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक गौरी ने आत्महत्या की वजह अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करने का बताया जा रहा है। घटना के बारे मे बताया जाता है कि मृतक गौरी सुबह सात बजे घर से दोनों बच्चो को लेकर निकला और राखा माइंस स्टेशन के समीप भटकता रहा। इस क्रम में अपने दोनों बच्चों को घटना स्थल के समीप ही तरबूज खिलाया और जैसे ही मालगाड़ी आया उसके सामने दोनों बच्चों को ले कुदा इससे उनकी मौत घटना सथल में ही हो गयी और बच्चे फेका जाने के कारण बच गये। मृतक के शव को जादूगोड़ा पुलिस ने अपने कब्जे में करके यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल शितगृह में रखा गया है जबकि दोनों बच्चों को टाटा रेलवे अस्पातल में ईलाज के लिए भेज दिया गया है। वहा से दोनो को एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है।जहां दोनो को हालात गंभीर बताई जा रही है।
Comments are closed.