जमशेदपुर।10 जुलाई
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिहंभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाईटी का 471वां नेत्र शिविर 15 जुलाई से टाटा स्टील समुह की कम्पनी टाटा पिगमेन्टस के सीएसआर कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जायेगा, जिसमें 15 जुलाई को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच तथा ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन किया जायेगा तथा 16 जुलाई को चयन किये गये नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा तथा 17 जुलाई को ऑपरेशऩ कराये गये नेत्र रोगियों के आंखों की अंतिम जांच कर उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता व जागरूक नागरिकों से अनुरोध किया है कि गर्मी के पश्चात शुरु हो रहे नेत्र शिविर की सूचना जरूरतमंदों तक पहुंचाकर उन्हें नेत्र शिविर में पहुंचने में सहयोग प्रदान करें ताकि आंखों से लाचार लोगों के जीवन में पुनः रौशनी आ सके।
Comments are closed.