राजकॉम चिटफंड निवेशक संघ के सदस्यो ने माँ रंकिणी मंदिर में की पूजा अर्चना
जमशेदपुर।
जादूगोड़ा के 1800 करोड़ के राजकॉम चिटफंड घोटाला मे सोमवार को उच्च न्यायालय झारखंड द्वारा सीबीआई जांच का आदेश दिये जाने के बाद सबसे पहले राजकॉम चिटफंड निवेशक संघ के सदस्यो ने मंगलवार की सुबह जादूगोड़ा के विख्यात माता रंकिणी मंदिर मे जाकर पूजा अर्चना किया एवं माता के सामने माथा टेका एवं माँ को धन्यवाद दिया जिनके आशीर्वाद से उन्हे सीबीआई जांच करवाने मे सफलता मिली , मौके पर संघ के सदस्यो मे अध्यक्ष बीएम अरुण , अमित कारवा , ज्योतिका चक्रवर्ती , सरस्वती कारवा , रवीद्र सिंह सहित बड़ी संख्या मे संघ के महिला पुरुष सदस्य मौजूद थे ।
संघ के सदस्यो ने कहा की सीबीआई जांच की सुरुआत कमाल सिंह के जादूगोड़ा स्थित राजकॉम कार्यालय से हो जहां कमल के राजकॉम चिटफंड घोटाले से जुड़े सारे राज मौजूद है एवं इस कार्यालय मे करोड़ो के मोबाइल , करोड़ो रूपिये , जरूरी कागजात एवं महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद थे एवं सीसीटीवी फुटेज मे कमाल के सभी एजेंट उसके खास सहयोगीयो के तस्वीर कैद है एवं वहाँ मौजूद कागजातों मे कमल के सभी सहयोगीयो के एवं बिजनेस पार्टनरो के नाम है और उसके कारोबार से जुड़े सभी राज इस कार्यालय मे मौजूद थे , उन्होने कहा की इस कार्यालय मे मकान मालिक द्वारा ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया है एवं कार्यालय मे मौजूद सभी सामानो को अपने कब्जे मे कर लिया है उन्होने बताया की कार्यालय एवं मकान मालिक ने कैसे कार्यालय का ताला तोड़ा इसकी उचित जांच की मांग को लेकर उन्होने डीजीपी समेत राज्य के वरीय अधिकारियों को आवेदन भेजा है ।
राजकॉम चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी कमल ने भी अपनी गिरफ्तारी के बाद कहा था की उसके कार्यालय मे करोड़ो रूपिये नकद थे , करोड़ो के मोबाइल थे एवं अन्य सामानो के साथ जरूरी कागजात थे और मकान मालिक ने कैसे कार्यालय का ताला तोड़ा यह उसे नहीं पता और जेल से बाहर निकलकर मकान मालिक पर मामला दर्ज़ करवाएँगे ।
कमल के मुख्य एजेंट जिनपर मामला दर्ज़ करवाया गया है ……….
(1) दीपक कुमार सिंह , ( 2 ) रुद्र नारायण भकत , ( 3 ) मिहिर कुमार मल्लीक ( 4 ) खगेन चन्द्र पाल ( 5 ) सिधु पूर्ति उर्फ सीदों हो ( 6 ) अजित कुमार पात्रो ( 7 ) वरुण सीं ( 8 ) रोमेन पाल ( 9 ) देवा उर्फ देवनाथ ( 10 ) बबलू उर्फ प्रेम शंकर मिश्रा ( 11 ) नारायण मांझी ( 12 ) श्रीनिवास सिंह ( 13 ) रवि बहादुर थापा ( 14 ) शरत चन्द्र दास ( 15 ) अभिमन्यु पात्रो ( 16 ) रंजीत सिंह ( 17 ) तुलसी भकत ( 18 ) विपुल भकत ( 19 ) धीरेन भकत ( 20 ) बाल्मीकी प्रसाद मेहता , सहित कई अन्य एजेंटो पर मामला दर्ज़ कराया गया है ।
