पंजीकरण की तिथि 22 नवंबर तक बढ़ायी गयी
जमशेदपुर।
टाटा स्टील ने 27 नवंबर को होने वाले जमशेदपुर रन-ए-थॉन, 2016 के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुबह 6ः15 बजे निर्धारित पहले रेस के साथ यह इवेंट आरंभ होगा।
सभी कैटेगरी के रेस के लिए पंजीकरण की अवधि को मंगलवार, 22 नवंबर, 2016 तक बढ़ाया गया है। http://www.tatasteeljsr-run.com पर ऑनालाईन पंजीकरण किया जा सकता है।
इवेंट के तहत धावकों की विभिन्न कैटेगरियों के लिए रेस (दौड़) होंगे। इसमें एलीट धावकों (ओपन कैटेगरी) के लिए 10 किलोमीटर दौड़ के अलावा, पुरुषों व महिलाओं के लिए 7 किलोमीटर और अंडर-16 लड़कों व लड़कियों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल है। सभी दौड़ के लिए रिपोर्टिंग टाईम सुबह 6 बजे है।
रोड रेस के लिए 10 किलोमीटर इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) द्वारा अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दूरी है।
Comments are closed.