जमशेदपुर।
रंकिनी महोत्सव के आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक घाटशिला के अनुमंडल कार्यालय में आहूत की गई. दिनांक 17-18 मार्च को मऊ भंडार स्थित फुटबॉल मैदान में भव्य रंकिनी महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जाना है. महोत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध कई कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. उपायुक्त अमित कुमार ने रोड के रोड की द्रुतगति से मरम्मति हेतु निर्देश दिया जिससे कि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े, पार्किंग की समुचित व्यवस्था, लाइटिंग पेयजल संबंधी व्यवस्था, चलंत शौचालय इत्यादि से संबंधित दिशा निर्देश बैठक के दौरान दिए गये. स्थानीय स्तर पर तैयारियों की निगरानी हेतु विभिन्न स्थानीय कोषांग गठित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को उपायुक्त ने दिया. इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर भी कोषांग गठित किए जाएंगे जो कि तैयारियों के संबंध में जायजा अपना योगदान देंगे. कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के अलावा स्कूलों में पेंटिंग कंपटीशन भी आयोजित किए जाएंगे और एक गोष्ठी का आयोजन भी कराया जाएगा जिसमें घाटशिला की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन स्थलों के विषय में जानकारियों को साझा करने के लिए मंच प्राप्त होगा.
Comments are closed.