जमशेदपुर।12जुलाई
पूर्वी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बिजेंद्र साहू के नेतृत्व में अमरनाथ में शाहिद हुए श्रद्धालुओं के आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन साकची शाहिद चौक में किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेसी ने कहा कि कायर आतंकबादी कभी अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे।युवा एकजुट होकर देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार है। हमें अपनी सेना पर नाज है। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव परितोष सिंह, प्रदेश सचिव राकेश साहू , आशीष मुखी, पवन तिवारी, गोपाल यादव, सेर्विन मुखी, कलाकंद मुखी, राहुल गोस्वामी, जिला महासचिव मिंटू हेम्ब्रम,सुशिल तिवारी,आमिर सोहिल,नज़र इमाम,अरुण बारीक़, राहुल हरिपाल,नासिक अंसार,दिनेश सिंह,ओबीसी अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,नन्दलाल प्रसाद, रोहित पॉल,मुकेश यादव आदि मौजूद थे
Comments are closed.