जमशेदपुऱ।
पिछले 36 घंटे से लगातार बिजली आपूर्ति नहीं होने से परेशान बिरसानगर के मोहरदा के रहने वाले लोगो बीती रात सी एम आवास पहुंचे। सी एम आवास कार्यलय के सचिव मणीन्द्र चौधरी के आश्वाशन के बाद वे लोग वहा से हटे।
इस सबंध में बताया जाता है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधानसभा क्षेत्र स्थित मोहरदा मे शनिवार से बिजली नहीं है। उससे गुस्साए लोगो ने शनिवार के रात को छोटागोविंदपुर के सबस्टेशन का घेराव किया ।वहां मौजुद कर्मचारी कई घंटो बंधक बनाया। बाद में स्थानिय पुलिस प्रशासन और के हस्तक्षेप और आश्वसान के बाद सभी वहां से हटे।लेकिन रविवार को भी बिजली नही आने से वहां के लोगो का सब्र का बांध टुट गया। इससे नाराज काफी संख्या में मोहरदावासी एग्रीको स्थित आवास पहुंचे ।जहां सी एम कार्यलय के सचिव मणिन्द्र चौधरी ने आश्वसन दिया कि जल्द ही बिजली आ जाएगी। तब जाकर लोग वहां से हटे।
Comments are closed.