जमशेदपुर।
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने दो दिवसीय़ यात्रा पर बुधवार की देर शाम शहर पहुंचे। सोनारी एयर पोर्ट में उनका स्वागत जिला प्रशासन के अलावे भाजपा कार्यकर्ताओ के द्रारा किया गया। वहां से वे सीधे टाटा मुख्य अस्पताल अपनी बड़ी बहन को देखने गए। कुछ देर रुकने के बाद वे सीधे एग्रिको स्थित अपने आवास चले गए।
एयर पोर्ट मे ंसी एम का स्वागत करने वालो में जिले के उपायुक्त अमीत कुमार. एस एस पी अनुप बिरथरे,सिटी एस पी प्रभात कुमार. एसडी ओ माधवी मिश्रा, ए डी एम(लॉ एण्ड आर्डर)सुबोध कुमार.कुलबंत सिह बंटी,सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.