जमशेदपुर।
आम जनता को किफायती दर पर दवा उपलब्ध कराने की भारत सरकार की योजना ‘प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना’ के तहत मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड में कोल्हान प्रमंडल का पहला निज़ी जन औषधि केंद्र खोला गया। राज्य के खाद्य-आपुर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने अशोका टॉवर स्थित इस केंद्र का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मंत्री श्री सरयू राय ने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना को भारत सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए उम्मीद जताई कि इस केंद्र का लाभ आम जनता को मिलेगा। सस्ते दर पर लोगों को जरूरी दवाएं मिल सकेगी। उन्होंने डॉक्टरों से भी अपील किया कि मरीज़ों के हित मे जेनेरिक दवाओं के प्रयोग पर बल दिया जाए।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत जमशेदपुर में यह पहला केंद्र खुला है। निकट भविष्य में कुछ और केंद्र खोले जाएंगे। मौके केंद्र के संचालक अजय कुमार सिंह एवं प्रेम कुमार मौजूद रहे। वहीं उद्घाटन के दौरान पश्चिमी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, विकास सिंह,प्रीति सिन्हा,अंकित आनंद,पूनम विग,नर्मदेश्वर सिंह,विजय तिवारी,संध्या नंदी,कन्हैया ओझा,विजय ओझा,जीतू पांडेय,कुमार सौरव,समेत अन्य मौजूद रहें।
मौके पर केंद्र संचालक अजय सिंह ने बताया कि औषधि केंद्र में करीब 500 से अधिक तरह की दवाईयां उपलब्ध होगी जिससे सर्वसाधारण को महँगी ब्रांडेड दवाइयों से काफ़ी राहत मिलेगी। ब्रांडेड कंपनियों की दवाओं की तुलना में जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली जेनेरिक दवाओं की कीमत काफी कम है। शुगर,कार्डियक,ब्लड प्रेशर, गैस्ट्रो, विटामिन और एंटीबायोटिक्स की करीब 500 से अधिक तरह की दवाईयां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध है।
Comments are closed.