शहर को स्वच्छ बनाने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका
महिला स्वयं सहायता समूहों के अध्यक्षों के साथ विशेष पदाधिकारी ने की बैठक
जमशेदपुर। मानगो को स्वच्छ और सुन्दर बनाने को लेकर चलायी जा रही मुहिम से निकाय क्षेत्र की जागरूक महिलाओं को जोड़ने की पहल की गयी है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को मानगो क्षेत्र के कई स्वयं सहायता समूहों की अध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें स्वच्छता अभियान से जोड़ा। संजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक घर में स्वच्छता का माहौल रखने में महिलाओं की महती भूमिका होती है इसलिए वे अपने घर परिवार के साथ साथ मोहल्ले को साफ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कहा कि जागरूक महिला सदस्यों से अपेक्षा है कि वे न केवल अपने आसपास के लोगों को साफ सफाई बनाये रखने के लिए प्रेरित करें बल्कि निकाय क्षेत्र में मानगो अक्षेस की कार्यरत स्वच्छता एजेंसियों द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की अपने अपने मोहल्लों में मॉनिटरिंग करें। साथ ही अपनी गली या मोहल्ले को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक सुझाव और शिकायत भी अक्षेस के पदाधिकारियों को दें। संजय कुमार ने बताया कि मानगो अक्षेस के अंतर्गत 100 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों से लगभग 1500 महिलाएं जुडी हैं , इनमें से इच्छुक और जागरूक महिलाओं को स्वच्छता दूत बनाया जा रहा है। कहा कि डोर टू डोर कचड़ा उठाव या कम्पोस्ट बनाने जैसे कार्यों में अगर कोई महिला सहायता समूह रूचि दिखायेगा तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में ॐ साईं महिला समिति की शांति देवी , शीला कुमारी ,फैंसी स्वयं सहायता समूह की शमीना बेग़म तथा निदा कौशर , आदिवासी महिला उत्थान समिति की सुकुर्मनी मुंडा तथा होली कलुण्डिया , शारदा ज्योति संस्था की बी टोप्पो ,हरी मंदिर महिला समिति की सरस्वती महतो तथा मंजू नायक , तारा स्वयं सहायता समूह की सुमैया ने विचार व सुझाव रखे तथा विशेष पदाधिकारी की इस किया। इस मैनेजर एस रहमान, सिटी मैनेजर देबाशीष प्रधान तथा सिटी मिशन मैनेजर एलन सुरेन व नीलिमा आदि मौजूद थे
Comments are closed.