भोग की हण्डियों को उपयोग के बाद फेंकने के बजाएं उनमें लगाएं पौधे : संजय
जमशेदपुर। मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने पूजा को पर्यावरणीय स्वच्छता से जोड़कर अनूठी पहल करते हुए कहा है कि पिछले वर्ष पुरस्कृत हुए प्रथम दो पूजा पंडालों को मानगो अक्षेस सम्मान स्वरुप क्रमशः 200 व 100 मिट्टी पात्र (हंडियां) भेंट करेगा। इन हांडियों में स्वच्छ भारत मिशन का लोगो तथा “स्वच्छ मानगो , सुन्दर मानगो” का सन्देश अंकित होगा। संजय कुमार ने कहा कि भोग ग्रहण करने के उपरांत उपयोग की जा चुकी इन हांडियों को फेंकने की बजाय इन्हे छोटे गमलों के रूप में प्रयुक्त करते हुए फूल वाले पौधे लगाएं। इसके दो लाभ हैं पहला तो यत्र तत्र न फेकने से शहर की सुंदरता प्रभावित नहीं होगी दूसरा लाभ यह है कि पौधे लगाना पर्यावरणीय हित में है। इतना ही नहीं उपजाऊ भूमि की परत से निकाली गयी मिट्टी से बनी इन हांडियों के पुनरुपयोग से हमारे द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर उपयोग का सन्देश जायेगा।
Comments are closed.