जमशेदपुर।
माझी परगाना महल जुगसलाई तोरोप परगाना दसमत हांसदा के अध्यक्षता में पूर्वी पूर्वीसिंहभूम एवं सराईकेला खरसावां में वर्तमान समय में बच्चा चोर के अफवाह के कारण जो घटना घट रही उसके विरोध में एक बैठक हुई। परगाना ने कहा की आदिवासी समाज किसी जात-पात पर विश्वास नही करती। लेकिन जो भी घटान इस बीच हुआ है सभी घटना आदिवासी क्षेत्र में ही हुआ है। इसलिए इसमें किसी बहरी तत्व का हाँथ होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है अतः इसके पीछे के साजिश की न्यायिक जाँच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई की जाय। आदिवासी समुदाय और आम जनता से अपील की बच्चा चोर के अफवाह पर ध्यान नहीं दें और न ही कानून को अपने हाथ लें ।किसी प्रकार के संदेह हो तो प्रशासन को सूचित और सहयोग करें ।
Comments are closed.