जमशेदपुर -महिलाओं पर बढ़ती अत्याचार व स्थानीय मुद्दों को लेकर महिलाओं ने आदित्यपुर थाना में किया जोरदार प्रदर्शन
संवाददाता,जमशेदपुर ,12 जनवरी
ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के बैनर तले महिलाओं की समस्याओं से संबंधित मुद्दों पर देशव्यापी आंदोलन चल रहा है. इसी क्रम में आदित्यपुर 2 क्षेत्र के महिलाओं की ज्वलंत समस्या व स्थानीय मुद्दों पर संज्ञान लेते हुए राज्य उपाध्यक्ष लिली दास के नेतृत्व में महिलाओं ने मांगों को लेकर आदित्यपुर थाना पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. इससे पूर्व दोपहर में मार्ग संख्या 19 से जुलूस निकाला गया था, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए थाना पहुंची. इस दौरान महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी से मिला तथा 9 सूत्री एक मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर मालती देवी, अंजना भारती, शांति झा, मौसमी मित्रा, आनंदनी मुखी, नीलमनी मुखी, सुनीता, सीमा देवी, राधिका, दीपा विश्वास, सुषमा देवी, रंजू देवी, बेबी सिंह, अमिता देवी, गीता देवी व उर्मिला देवी आदि काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी. ये है मांगें- महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी करनी होगी मासूम बच्ची तन्नू मिश्रा के हत्यारे को ढूंढकर सजा देने सार्वजनिक क्षेत्रों से शराब, गांजा व जुआ अड्डïों को बंद करने बढ़ती अशि£लीलता के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने चौक-चौराहों पर अड्डïाबाजी बंद करने बस्ती व मुहल्ला में पुलिस की गश्ती नियमित करने एवं सुरक्षा की दृष्टिï से भारी वाहनों का आवागमन टॉल ब्रिज से करने आदि शामिल हैं.
Comments are closed.