जमशेदपुर
सभी एक लाख इकावन हजार सद्स्यों को पार्टी की मुख्य धारा से जोड़ने का संक्ल्प लिया
संवाददाता
जमशेदपुरः जमशेदपुर महानगर भाजपा द्वारा चलाये गये सद्स्यता अभियान के तहत बनाये गये एक लाख इकावन हजार सदस्यों को पार्टी की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. यह संकल्प जमशेदपुर महानगर भाजपा के बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में आयोजित महासम्मेलन में लिया गया. महासम्मेलन की अध्यक्षता महानगर भाजपा जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने की, जबकि मुख्यअतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो शामिल थे. बैठक में नंदजी प्रसाद ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि जमशेदपुर महानगर भाजपा अंतर्गत डेढ़ लाख से भी अधिक सदस्य बनाये गये, जो अब तक का एक रिकार्ड है. श्री प्रसाद ने कहा कि अब हम उन सदस्यों को भाजपा की मुख्यधार से जोड़ने का काम करेंगे. इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे नये सद्स्यों के घर-घर जा कर पार्टी की नीतियां, सिद्धांतों, सरकार के क्रियाकलापों की जानकारी समेत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भी बतायें.
बेठक में जिले के पदाधिकारीगण, कार्यसमिति के सदस्य तथा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे. संचालन महासचिव मुकुल मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापुन कमल सिंह ने किया.
Comments are closed.