जमशेदपुर।
बहारागोड़ा के दस किलोमीटर पहले एन एच-33 पर मरीज को कोलकोत्ता जा रहा एबुंलैस खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिये जाने से उसमे सवार 3 महिला सहित 6 लोग घायल हो गए। वही आज रांची के रिम्स मे ईलाज के दौरान एबुंलैस चालक की मौंत हो गई।म़ृतक एबुलैंस चालक की पहचान मानगो आजाद नगर रोड नबंर -9 ईदगाह मैदान के पास रहने वाले सब्बीर अहमद( राजा) के रुप मे की गई ।
इस सर्दभ में म़ृतक एबुलैंस चालक के भाई खालीद खां ने बताया कि उसका भाई मानगो से मरीज को लेकर साकची क्रबिस्तान वेलफेयर सोसायटी के एबुंलैस से कोलकोता जा रहा था। चार मई को दो बजे रात के करीब एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था सड़क बनने के कारण आधा रास्ता जाम था उसे पता नही चला और उसने खड़े ट्रक मे पीछे से टक्कर मार दी।जिससे मरीज समेत वह गंभीर रुप से घायल हो गय़ा। उसके भाई को ज्यादा चोट लगने के कारण स्थानिय लोगो ने एम जी एम अस्पताल मे भऱ्ती कराया। डाक्टरो ने उसे ठीक कहा और उसे छोड़ दिया। घर आने के बाद उसके भाई ने सर मे दर्द की शिकायत की। उसे हमलोग फिर कांतीलाल अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरो ने ईलाज का खर्च चार लाख बताया । ज्यादा खर्च बताने के कारण हमलोग उसे लेकर रांची रिम्स लेकर गए। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
Comments are closed.